सीएम केजरीवाल ने ED हिरासत से आदेश किया जारी, कहा- अस्पतालों और मोहल्ला ​क्लीनिक में मिलती रहें मुफ्त दवाएं

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पता नहीं अरविंद केजरीवाल किस मिट्टी के बने हैं कि उन्हें ईडी की हिरासत में होते हुए भी दिल्ली के लोगों की स्वास्थ की चिंता है।

Mar 26, 2024 - 12:05
सीएम केजरीवाल ने ED हिरासत से आदेश किया जारी, कहा- अस्पतालों और मोहल्ला ​क्लीनिक में मिलती रहें मुफ्त दवाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी हिरासत से अपना एक और निर्देश जारी किया है। उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अस्पतालों और मोहल्ला ​क्लीनिक में लोगों को मुफ्त दवाएं मिलती रहें और उनका मेडिकल टेस्ट भी सुचारू रूप से होता रहे।

इस बारे में जानकारी देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को लग रहा है कि उनके ईडी की हिरासत में होने की वजह से लोगों की समस्या न बढ जाएं। सौरभा भारद्वाज ने अपने मंत्रालय को लेकर मुख्यमंत्री से मिले निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि दिल्ली वालों को मुफ्त दवा और मुफ्त टेस्ट मिलता रहे। वह लगातार अस्पतालों का दौरा करने को कहते थे।

आप नेता ने आगे कहा कि पता नहीं अरविंद केजरीवाल किस मिट्टी के बने हैं कि उन्हें ईडी की हिरासत में होते हुए भी दिल्ली के लोगों की स्वास्थ की चिंता है। मुख्यमंत्री मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां नहीं होने से चिंतित हैं। उन्होंने मुझे आदेश दिए हैं कि मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां और टेस्ट मुफ्त मिलता रहे। उनका आदेश मेरे लिए भगवान के आदेश की तरह है।

Navjivan Navjivan is hindi newsportal from India. Navjivan provide, latest hindi news online.