Traffic Rule - हेलमेट पहनने पर भी कटेगा ₹2000 का चालान

Traffic Rule: हेलमेट पहनने पर भी कटेगा ₹2000 का चालान, सड़क पर निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक Rule

Nov 17, 2023 - 21:30
Traffic Rule - हेलमेट पहनने पर भी कटेगा ₹2000 का चालान

टू-व्हीलर चलाते समय हर व्यक्ति के लिए ट्रैफिक रूल फॉलो करना जरूरी है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन ट्रेफिक रूल्स को फॉलो नहीं करते हैं। ऐसे लोगों को लापरवाही अब भारी पड़ सकती है।

आपको बता दें कि यह ट्रैफिक रूल्स आपकी जान की सुरक्षा के लिए ही बनाए जाते हैं और यदि आप इन ट्रेफिक रूल्स का पालन नहीं करते हैं तो आपको इसके बदले फाइन भी भरना होता है।

अब 2000 रुपए का चालान

भारत सरकार ने 1998 मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव किया है। जिसमें टू-व्हीलर चलाने वालों के हेलमेट नहीं पहनने या फिर ठीक से हेलमेट नहीं पहनने पर Rs.2,000 रुपए तक का तत्काल जुर्माना लगाया जाएगा। यानी बाइक सवार ने हेलमेट पहना है, लेकिन वह खुला हुआ है, तो इस पर Rs.1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। आपने हेलमेट पहना है और सिर से बांधे रखने वाले पट्टी टाइट करके नहीं पहनी है तो भी आप पर Rs.1,000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। कुल मिलाकर हेलमेट को अब पूरी तरह ठीक से पहनना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तब आपके ऊपर 2000 रुपए का चालान होगा।

ISI Mark होना चाहिए हेलमेट

आप जो हेलमेट पहनते हैं वो ISI भारतीय मानक ब्यूरो (मार्क ) नहीं है, तो भी आप पर Rs.1,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है। अब आपको दोपहिया वाहन चलाते समय केवल ISI मार्क वाला हेलमेट ही पहनना होगा।
ऐसा नहीं करने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194D MVA के तहत आप पर Rs.1,000 हजार रुपए का चालान किया जाएगा।

akhbarurdu.com akhbarurdu.com